एक औरत के 4 बच्चे होते है उस औरत के लिए वह सभी “मेरे” बच्चे है लेकिन उन बच्चो के लिए वह औरत “हमारी” माँ है। बहुत सरल और घर घर में देखी जाने वाली बात है शायद। अगर बात करू जिम्मेदारियों और फ़र्ज़ की तो उस औरत के लिए उन चारो बच्चो की पूरी जिम्मेदारी उस औरत की है क्यूंकि उसके लिए वह “मेरे” बच्चे है । और वो अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती भी है। दूसरी तरफ अगर बात करू बच्चो की तो उन चार बच्चो पर उस अकेली औरत की जिम्मेदारी है जिसमे वह कही न कही, कोई न कोई चूक कर देते है। जाहिर सी बात है क्यूंकि उन बच्चो के लिए वह औरत “हमारी” माँ है। — ये कहानी मुझे मेरे चाचा जी ने सुनाई थी और उस दिन मुझे इस बात का ऐहसास हुआ की कितना बड़ा फर्क होता है “मेरे” और “हमारे” में।
इसी फर्क और इसी सोच के साथ मैंने ये वेबसाइट बनाई है जिसका नाम रखा है मेरा पलवल। जानता हूँ और मानता भी हूँ की यह पलवल शहर मेरा अकेले का नहीं है हम सभी का है । लेकिन मुझे लगता है कि पलवल के और मेरे अच्छे भविष्य के लिए थोड़ी बहुत जिम्मेदारी मेरी बनती है जिसके लिए मुझे यह ना सोचना पड़े की ये जिम्मेदारी तो किसी और की भी है इसीलिए मेरा पलवल का भाव लेकर चला हूँ इस उम्मीद के साथ की कुछ तो बेहतर कर ही लूंगा। अगर आप किसी में भी मेरे पलवल का भाव है तो आइये साथ चलते है अपने हिस्से की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठां लगन और मेहनत से निभाने के लिए ।
हमें आपसे क्या चाहिए ?
पैसा
नहीं , बिल्कुल नहीं
क्यों ?
क्यूंकि पलवल शहर के लिए अच्छे काम करने के लिए बहुत ज्यादा पैसो की जरूरत नहीं है। अगर थोड़े बहुत पैसो की जरूरत होती भी है तो देख लेंगे।
समय
हाँ
आपकी बहुत कीमती जिंदगी के बहुमूल्य पलो में से कुछ समय हमें भी चाहिए। लगभग एक घंटा एक हफ्ते में। ये आप स्वयं निर्धारित करके बताइये की आप किस समय पूर्ण रूप से पलवल के लिए या यूँ कहु की मेरे पलवल के लिए कम से कम एक घंटा समर्पित कर सकते है।
मार्गदर्शन
अच्छे कार्यों को करने के लिए अच्छी सोच और सही मार्गदर्शन की बहुत जरूरत होती है , तो आप सभी से अनुरोध है की मेरे पलवल को और बेहतर बनाने के लिए अपनी सद्बुद्धि का उपयोग करके हमारा मार्गदर्शन करे।
पलवल रहने के लिए एक बहुत अच्छा शहर है। मेरे पलवल को रहने के लिए और बेहतर, सबसे बेहतर बनाने के लिए ज्याद कुछ नहीं बस थोड़े से प्रयास की जरूरत है जिसके तहत मेरे पलवल में लोगो के रहने के लिए बुनियादी व्यवस्था होनी चाहिए और साथ ही सुचारु रूप से उपलब्ध भी होनी चाहिए । जैसे : साफ-सफाई , सुरक्षा और हरियाली।
हमें क्या करना है ?
ज्यादा कुछ नहीं । हमारा काम है की पलवल शहर में लोगो को रहने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
उदाहरण स्वरुप :
- नालियों में पानी की निकासी सुचारु रूप से हो ।
- सफाई का कार्य समय समय पर सही तरीके से होता रहे।
- गली , मोहल्ले एवं बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
- पेड़ पोधो से हरित रास्ते हो ।
उपरोक्त लिखे सभी कार्यों को करने के लिए सरकार के भिन्न भिन्न विभागों ने अनेक प्रकार की योजनाए चलाई हुई है। हमे करना सिर्फ यह है की लोगो को हो रही समस्याो का डाटा एकत्रिक करके सम्बंधित वार्ड के पार्षद एवं सम्बंधित सरकारी विभाग को अवगत करना है और ये सुनिश्चित करना है की लोगो को हो रही समस्यांओ का जल्दी से जल्दी समाधान किया जा सके।
हो सकता है की शुरुआत में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़े या किसी का विरोध भाव भी सहना पड़े। किन्तु यदि आपको लगता है की आप पलवल के लिए कुछ करना चाहते है तो आइये हमारे साथ।
A woman has 4 children, for that woman they are all “my” children but for those children that woman is “our” mother. Very simple and probably something to be seen in every household. If we talk about responsibilities and duties, then for that woman, the entire responsibility of those four children is that woman because for her they are “my” children. And she also fulfills her responsibilities very well.
On the other hand, if we talk about children, then those four children have to bear the responsibility of a single woman.
they don’t even do it well.It is obvious because to those children that woman is “our” mother. –
This story was narrated to me by my uncle and that day I realized that there is a big difference between “my” and “our”.
With this difference and this thinking, I have created this website which is named Mera Palwal. I know and also agree that this Palwal city is not mine alone, it belongs to all of us. But I feel that I have a little responsibility for Palwal and my good future, for which I do not have to think that this responsibility belongs to someone else, that is why I have walked with the feeling of My Palwal with the hope that something better will happen. I’ll do better. If you have the same feeling of my palwal, then let’s go together to fulfill the responsibility of our part with full sincerity and hard work.
What do we need from you?
Money
no, not at all
Why ?
Because to do good work for Palwal city, not much money is needed. If you need a little money, then you will see.
Time
Yes
We also need some time out of the precious moments of your very precious life. About an hour a week. You decide this yourself and tell at what time you can devote at least one hour completely to Palwal or i should say my Palwal.
Guidance
Good thinking and right guidance is needed to do good work, so all of you are requested to guide us using your wisdom to make my palwal better.
Palwal is a very nice city to live in. To make my palwal better and better, nothing more is needed, just a little effort is needed, under which basic arrangements should be made for the people to live in my palwal and at the same time it should be available smoothly. Such as: cleanliness, security and greenery.
What do we have to do?
nothing more . Our job is that people should not face any kind of problem in living in Palwal city.
For example:
- There should be proper drainage of water in the drains.
- Cleaning work should be done properly from time to time.
- Security should be maintained in the streets, localities and markets.
- Paths are full of trees and plants.
To carry out all the above mentioned works, different departments of the government have run various schemes. All we have to do is to collect the data of the problems being faced by the people and inform the councilor of the concerned ward and the concerned government department and ensure that the problems being faced by the people can be resolved as soon as possible.
It may be that in the beginning some difficulties have to be faced or someone’s opposition may also have to be tolerated. But if you feel that you want to do something for Palwal, then come with us.